Indian fruit kaafal is one of the best fruit in india hp
Sanskrit-कट्फल, सोमवल्क, महावल्कल, कैटर्य :, कुम्भिका, श्रीपर्णिका, कुमुदिका, भद्रवती, रामपत्री;
Sanskrit-कट्फल, सोमवल्क, महावल्कल, कैटर्य :, कुम्भिका, श्रीपर्णिका, कुमुदिका, भद्रवती, रामपत्री;
Hindi-कायफर, कायफल, काफल;
Urdu-कायफल (Kaiphal);
Kannada-किरिशिवनि (Kirishivani);
Gujrati-कारीफल (Kariphal);
Tamil-मरुदम पट्टई (Marudam pattai);
Telegu-कैदर्यमु (Kaidaryamu);
Bengali-कायफल (Kaiphal), कट्फल (Katphal);
Nepali-कोबुसी (Kobusi), कायफल (Kaiphal);
Punjabi-कहेला (Kahela), कायफल (Kaiphal);
Malayalam-मरुता (Maruta);
Marathi-कायाफल (Kayaphala)।
English-बे-बैरी (Bay-berry);
Arbi-औदुल (Audul), अजूरी (Azuri);
Persian-दरेशीशमकन्दु (Dareshishamkandul)
काफल के फायदे (Kafal Fruit Uses and Benefits in Hindi)
आयुर्वेद में काफल के बीज, फूल और फल का प्रयोग किया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा पत्तियों का इस्तेमाल उपचार के रुप में किया जाता है। चलिये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे काफल बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सिरदर्द में फायदेमंद काफल (Kafal Benefits in Headache in Hindi)
अगर आपको काम के तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी के वजह से सिरदर्द की शिकायत रहती है तो काफल का घरेलू उपाय बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।
- कायफल के छाल का चूर्ण बनाकर नाक से सांस लेने पर कफ जनित सिरदर्द से राहत मिलता है।
- कटफल चूर्ण तथा मरिच चूर्ण को मिलाकर सूंघने से भी सिरदर्द कम होता है।
- कायफल के तेल को 1-2 बूंद नाक में डालने से आधासीसी का दर्द तथा प्रतिश्याय (Coryza) से राहत मिलती है।
0 Comments